Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक… बड़ा हादसा टला…

धमतरीः जिले के मरौद गांव के पास गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक विशाखापट्टनम से रायपुर आ रहा था। हादसे के बाद सिलेंडर रोड पर बिखर गया, वहीं, सिलेंडर से गैस रिसाव होने से बड़ा हादसा हो सकता था।। मामले की सूचना मिलते ही कुरुद पुलिस मौके पर पहुंची है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना कुरुद थाना क्षेत्र के मरौद गांव की है, जहां विशाखापट्टनम से रायपुर आ रहा सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। इस घटना के बाद नेशनल हाईवे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि अभी इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।