छत्तीसगढ़

शिक्षाकर्मी प्रदेशाध्यक्ष थामेंगें कांग्रेस का हाथ, लड़ेंगें चुनाव, दिया इस्तीफा

रायपुर। शिक्षाकर्मियों के मांग को लेकर लगातार आंदोलन करने वाले शिक्षक पंचायत संघ के प्रदेशाध्याक्ष चंद्रदेवराय ने इस्तीफा दे दिया है। अब वे कांग्रेस का हाथ थाम कर लोगों की हक की लड़ाई लड़ेंगें।

राय के इस्तीफे की खबर से संविलियन से वंचित, अनुकंम्पा की मांग को लेकर सरकार के समक्ष लडऩे वाले लगभग 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी के चेहरों पर खुशी आ गई हैं। क्योंकि राय अब कांग्रेस से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहें हैं।

सूत्रों की माने तो चंद्रदेव राय बिलाईगढ़ विधानसभा से किस्मत अजमा सकते हैं। ज्ञात हो कि 1.9000 हजार वर्ग तीन के शिक्षा कर्मी,48हजार संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मी ,क्रमोनति, 3500अनुकम्पा पीडित परिवार आज सरकार से नाराज है। ऐसे में भाजपा को झटका और कांग्रेस को बड़ा लाभ मिलेगा।

इस्तीफे के संबंध में चंद्रदेवे राय ने बताया कि उन्होंने नियमों को ध्यान में रखते हुए और शिक्षार्मियों के साथ सरकार ने जो भेदभाव किया है उसको ध्यान में रखते हुए 4 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था जो 16 अक्टूबर को शासन द्वारा स्वीकार कर लिया गया हैं। चुनाव लडऩे के संबंध में उन्होंने कहा कि जल्द ही पता चल जाएगा वो कहां से चुनाव लडऩे वाले हैं।

यह भी देखे : राहुल गांधी के भाषण में फिर वही राफेल, विमान, मेहुल, नीरव, विजय, अंबानी…कर्जा माफ, छत्तीसगढ़ में लगेगा फूड प्रोसेसिंग प्लांट, रमन और अभिषेक भी रहे टारगेट में… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471