अन्यट्रेंडिंगस्लाइडर

पार्टनर को राशि के अनुसार गिफ्ट देकर करें प्रपोज…‘ना’ नहीं कह पाएगा आपका प्‍यार…

मेष

अगर आपका पार्टनर मेष राशि का है तो उसे लाल रंग की चीजें बहुत पसंद आएंगी। इसलिए इन्हें लाल गुलाब या फिर लाल रंग की कोई ड्रेस देकर प्रपोज किया जा सकता है।

वृष

इस राशि वालों की पसंदीदा रंग सफेद कहलाता है। इस राशि के लोगों को सफेद गुलाब या फिर सफेद ड्रेस के अलावा मोतियों का कोई आभूषण देकर प्रपोज किया जा सकता है।

मिथुन

इस राशि के लोगों को हरा, पीला और नारंगी रंग सूट करता है। इसलिए इन्‍हें दिन जाने वाले गिफ्ट में इन रंगों का खास ख्‍याल रखना चाहिए। इन्‍हें घूमना फिरना बहुत पसंद होता है। इसलिए आप इन्‍हें डिनर डेट पर ले जाकर भी अपने मन की बात कह सकते हैं।

कर्क

ज्‍योतिष के हिसाब से इस राशि का लकी कलर सिल्‍वर या फिर नीला होता है। आप इन्‍हें नीला गुलाब, या फिर नीले रंग की आकर्षक ड्रेस के साथ सिल्‍वर रिंग दे सकते हैं। इस राशि के लोग पर्सनल केयर पर बहुत ध्‍यान देते हैं। इसलिए आप इन्‍हें स्‍पा वाउचर देकर खुश कर सकते हैं।

सिंह

पर्सनैलिटी और ज्‍योतिष के हिसाब से इस राशि के लोगों को लाल, नारंगी, गोल्‍डन, पीला और क्रीम रंग पसंद आता है। इतने सारे विकल्‍पों में आपको पार्टनर को देने के लिए कई उपहार मिल सकते हैं। इन्‍हें खुश करने के लिए आप लिमिटेड एडिशन वॉच या फिर कोई कीमती रत्‍नों के आभूषण दे सकते हैं।

कन्या

कन्‍या राशि के लोगों को नारंगी, हरा, सफेद और ग्रे रंग बहुत भाता है। इसलिए बेहतर होगा कि इन्‍हें इनके पसंदीदा रंग के उपहार से प्रपोज किया जाए। इनके लिए आप किताबें, घरेलू सामान और फिर अन्‍य उपयोग उपहार लेकर भी इनका दिल जीत सकते हैं।

तुला

आपके लिए हरा, नीला सबसे लकी कलर है। इन्‍हें नीले रंग के रत्‍न वाली अंगूठी देकर खुश किया जा सकता है। तुला राशिवालों को अपने पार्टनर के साथ ऐसी जगहों पर जाना अच्‍छा लगता है, जहां कम लोग रहें। आप इन्‍हें पसंदीदा कॉस्‍मेटिक ब्रांड का गिफ्ट भी दे सकते हैं।

वृश्चिक

आपके लिए भावनाओं पर काबू रख पाना थोड़ा मुश्किल होता है। आपका लकी कलर है बैंगनी और लाल। इन्‍हें लाल रंग के गुलाबों से सजा गुलदस्‍ता देकर आप प्रपोज कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इन्‍हें डार्क चीजें गिफ्ट करके खुश कर सकते हैं। इनके लिए आप कुछ डिफरेंट और अट्रैक्टिव गिफ्ट खरीद सकते हैं।

धनु

आपका लकी कलर हल्‍का नीला, क्रीम, ऑरेंज है। इन रंगों के उपहारों के अलावा आप अपने धनु पार्टनर को उसके पसंदीदा शो की टिकट्स देकर भी सरप्राइज कर सकते हैं। किसी रोमांटिक-सी जगह पर जाकर अपने पार्टनर को उसका वैलैंटाइन गिफ्ट दे सकते हैं।

मकर

इस राशि के स्‍वामी शनि होने के कारण इन पर नीला या फिर काला रंग सबसे ज्‍यादा सूट करता है। इसके साथ ही इन्‍हें इंडिगो भी बेहद पसंद आता है। इन्‍हें काम से फुर्सत मिलने पर ऐसी जगह जाने का मन करता है, जहां ये प्रकृति की गोद में रिलैक्‍स फील कर सकें। मकर पार्टनर को साथ ले जाकर आप सनसेट देख सकते हैं।

कुंभ

आपका लकी कलर इलेक्ट्रिक ब्‍लू, और ग्रे है। इन्‍हें आप कोई अच्‍छा या गैजेट या फिर मोबाइल फोन गिफ्ट कर सकते हैं। इस राशि के पार्टनर को खुश करने के लिए आपको कुछ तो करना ही होगा। इनके साथ आप अच्‍छी-सी मूवी और फिर डिनर प्‍लान कर सकते हैं।

मीन

इस राशि के लोगों के स्‍वभाव के अनुसार एक्‍वा और सी ग्रीन कलर सूट करता है। इस रंग की सुंदर सी ड्रेस लाकर आप इन्‍हें लुभा सकते हैं। इसके अलावा पार्टनर के साथ लॉन्‍ग ड्राइव पर जाना या फिर किसी रोड ट्रिप के बारे में भी सोच सकते हैं। आपका यह अंदाज उन्‍हें जरूर पसंद आएगा।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471