छत्तीसगढ़स्लाइडर

माहेश्वरी सभा ने लगाई जनसमस्या निवारण शिविर…उमड़ी लोगों की भीड़…500 से अधिक लोगों ने लिया लाभ…

रायपुर। माहेश्वरी सभा, गोपाल मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा नगर के नागरिकों की समस्याओं के निवारण के लिए जन समस्या निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। माहेश्वरी सभा के प्रचार प्रसार प्रभारी सूरज प्रकाश राठी ने बताया है कि महापौर प्रमोद दुबे एवं ब्लाक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर के सहयोग से गोपाल मंदिर सदर बाजार में आज आयोजित इस शिविर में आधार कार्ड हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया की गई, राशन कार्ड , स्मार्ट कार्ड, वोटर कार्ड, मजदूर कार्ड बनाने हेतु प्रक्रिया की गई।

नगर के सैकड़ों लोगों को एक छत के नीचे, एक ही स्थान पर इतने प्रकार की सुविधाओं को पा कर नागरिकों में उत्साह रहा। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्य की सराहना की। इस अवसर पर 5 सौ से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। साथ ही लोगों ने अपने वार्ड से संबंधित बिजली, सफाई, पानी आदि से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु लिखित में शिकायते जमा की।



सभा के अध्यक्ष संपत काबरा ने बताया कि सुबह 11 से सायं 6 बजे तक आयोजित इस शिविर में सुबह 10 बजे से ही लोगों ने अपने नाम लिखवाने पहुंच गए थे।सभा के सचिव कमल राठी ने बताया कि आज ही नेत्र चिकित्सा व निशुल्क चश्मा व दवा वितरण शिविर का आयोजन भी सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सामुदायिक भवन कूकुरबेडा आमानाका में किया गया।

यह आयोजन श्रीराम फायनेंस कार्पोरेशन प्रा. लि. के डायरेक्टर गणेश भट्टर के सौजन्य एवं नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से संपन्न हुआ। इस आयोजन में 300 से अधिक लोगों का परीक्षण कर चश्मा प्रदान किया गया।


WP-GROUP

कार्यक्रम में डॉ. रवि राठी, शरद मोहता, जगदीश चांडक, ओमप्रकाश नागोरी, संजय हरनारायण मोहता,दीपक लड्ढा,अविनाश बागड़ी, आशीष राठी, राजेश मूंधड़ा, सुरेश मूंधडा, अभिषेक राठी, दीपक लड्ढा, रोहित साबू, अजय सारडा,अनिल बजाज,प्रशांत मोहता,हरीश बजाज, नीलेश जाजू, रवि राठी (बंटी), प्रशांत मोहता सहित युवा मंडल का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।

यह भी देखें : 

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जैविक फसलों व लघु वनोपजों से बने उत्पादों का लिया स्वाद…अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में लगे स्टॉलों का किया अवलोकन…10 लाख रूपए से अधिक के उत्पादों की हुई बिक्री…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471