खेलकूददेश -विदेश

गुलाबी गेंद को लेकर साइमन टॉफेल ने कहा…अंधेरा में देख पाना बल्लेबाजों के लिए ही नहीं बल्कि अंपायरों के लिए भी होगी चुनौती…

कोलकता। संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलिया के अंपायर साइमन टॉफेल ने मंगलवार को कहा कि अंधेरा घिरने के समय गुलाबी गेंद को देख पाना बल्लेबाजों के लिए ही नहीं बल्कि अंपायरों के लिए भी चुनौती होगी।



उन्होंने साथ ही कहा कि नए रंग का आदी होने के लिए अंपायरों के कुछ अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने की उम्मीद है.एडिलेड में पहले गुलाबी गेंद के टेस्ट के दौरान मौजूद रहे आईसीसी के अंपायर परफॉर्मेंस एवं ट्रेनिंग मैनेजर टॉफेल ने कहा कि बेहतर तरीके से देखने के लिए अंपायर कृत्रिम लेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।


WP-GROUP

खेल के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक रहे टॉफेल ने पीटीआई से कहा कि मुझे नहीं पता कि वह गेंद को अलग तरह से देखने के लिए किसी तरह के विशेष लेंस का उपयोग करेंगे या नहीं। यह पूरी तरह से उन पर निर्भर करता है, लेकिन वह जितना अधिक संभव हो, उतने नेट सत्र में हिस्सा लेंगे।

यह भी देखें : 

दिल्ली-उत्तराखंड में भूकंप…गुजरात को भी महसूस हुआ झटका…लोग निकले दफ्तर और घरों से बाहर…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471