छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

लोगों के गले नहीं उतर रहा जनता कांग्रेस (जे) का यह फैसला…क्या अमित…

रायपुर। जेसीसी कोर कमेटी ने फैसला लिया है कि अमित जोगी चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस फैसले के बाद सियासी गलियारों में फिर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि अमित चुनाव नहीं लड़ेंगे। लोगों का कहना है कि अमित को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। इससे पहले अमित जोगी के मनेंन्द्रगढ़ से चुनाव लडऩे की चर्चा थी लेकिन आज मनेंद्रगढ़ से जोगी कांग्रेस ने लखन श्रीवास्तव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।

जेसीसी सुप्रीमो अजीत जोगी पहले राजनांदगांव से रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लडऩे का ऐलान कर राजनीति गर्मा दी थी। बाद में बसपा गठबंधन के सलाह पर वे चुनाव नहीं लडऩे का ऐलान किया था। अब वे बेटे अमित के विधानसभा क्षेत्र मरवाही से चुनाव लडऩे जा रहे हैं। हालांकि इसकी चर्चा काफी दिनों से हो रही थी।



जेसीसी द्वारा बार-बार फैसला बदले जाने से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि अमित जोगी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने बुधवार को तीन प्रत्याशियों की घोषणी की है। इस सूची में पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी का भी नाम है। जोगी मरवाही सीट से चुनाव लड़ेंगे। दो और उम्मीदवारों को घोषणा की है उसमें मनेन्द्रगढ़ से लखन श्रीवास्तव और रायपुर उत्तर से अमर गिडवानी को प्रत्याशी बनाया गया है।

यह भी देखें : जनता कांग्रेस को एक और झटका, अब इस संगठन मंत्री ने छोड़ा साथ 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471