Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

मदरसे में पढ़ाई के बहाने युवक ले जा रहा था ट्रेन से 13 बच्चों को…टिकट चेकिंग स्क्वाड को हुआ शक…सजगता दिखाते हुए तत्काल की ये कार्रवाई…

रायपुर। मदरसे में पढ़ाई के बहाने 13 बच्चों को रेल से एक युवक द्वारा ले जाया जा रहा था। जिसे रायपुर रेल मंडल के टिकट चेकिंग स्क्वाड की सजगता से पकड़ा गया है। सभी बच्चों की उम्र 6 से 14 साल है।

शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस में शनिवार को रायपुर रेल मंडल कमर्शियल विभाग के टिकट चेकिंग स्क्वाड टी. नाग के नेतृत्व में टिकट चेकिंग किया जा रहा था। रायपुर से टिकट चेक करते हुए एस-1 से एस-8 कोच में पहुंचे तो वहां 6 से 14 साल उम्र के 13 बच्चे सफर करते हुए मिले।



बच्चों को एक अभियुक्त द्वारा मदरसे में पढ़ाई के बहाने ले जाया जा रहा था। टिकट चेकिंग स्टाफ को कुछ शंका हुई तो उक्त उभियुक्त से पूछताछ की तो वे गोलमोल जवाब देने लगे।

चेकिंग स्टाफ ने तत्काल इसकी सूचना मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कमर्शियल कंट्रोल ऑफिस, रायपुर रेल मंडल के उच्च अधिकारियों, रेलवे सुरक्षा बल को दी। अधिकारियों के निर्देश पर सभी बच्चों को दुर्ग स्टेशन पर अभियुक्त के साथ उतार लिया गया। अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल दुर्ग को सौंपा गया है।
WP-GROUP

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल सभी यात्रियों से अपील की है कि इस तरह से बड़ी संख्या में यदि बच्चों को कोई ले जा रहा हो और किसी भी प्रकार की शंका होने पर यात्री सुरक्षा हेल्पलाइन 182 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर जानकारी अवश्य दें।

रायपुर दुर्ग स्टेशनों पर चाइल्ड हेल्प डैक्स की सुविधा भी प्रदान की गई है वहां भी व्यक्तिगत तौर पर बताया जा सकता है अथवा 1098 पर फोन किया जा सकता है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: अब इंतजार खत्म…लौटे मानसूनी बादल…होगी झमाझम बारिश…ये संभाग वाले रहे सावधान…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471