छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कांग्रेस : AIPC का द्वितीय राष्ट्रीय संवाद 17 को राजधानी में…

रायपुर। एआईपीसी का दूसरा राष्ट्रीय इंटरएक्टिव, द यंग एंड द रेस्टलेस द फ्यूचर ऑफ यूथ इन पॉलिटिक्स् कल 17 जनवरी को शाम 6 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का संचालन एआईपीसी के अध्यक्ष, डॉ. शशि थरूर करेंगे और पैनल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव शामिल होंगे। इसके अलावा कांग्रेस नेता विवेक तन्खा और प्रो. राजीव गौड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस, कांग्रेस का ही एक विंग जिसका उद्देश्य प्रोफेशनल्स के विचारों को राजनीति में शामिल करना और राजनीति में उनके लिए एक मंच तैयार करना है। डॉ.शशि थरूर और राहुल गांधी की एक भिन्न सोच से उपजा एक विचार है। एआईपीसी ने अगस्त 2017 में अपनी यात्रा शुरू की थी। लगभग एक साल में एआईपीसी के पास 7000 से अधिक मेम्बर हैं और 21 राज्यों में परिचालन शुरू कर दिया है।



उक्त जानकारी आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एआईसीसी की क्षेत्रीय समन्वयक पूर्वी क्षेत्र की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट ज़रिता लेतफ लांग ने कही। उन्होंने बताया कि रायपुर में एक बड़े राष्ट्रीय सहभागी के साथ शशि थरूर की उपस्थिति में लॉन्च किया गया था।

जगदलपुर, धमतरी, बिलासपुर और भिलाई-दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ राज्य में हमारी कई बैठकें हुई हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि एआईपीसी ने छत्तीसगढ़ में मेंबर्स की अपनी समर्पित टीम के साथ, राज्य के पथ प्रदर्शक घोषणापत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके मेम्बर्स और पदाधिकारी राजनीति में पेशेवरों की संख्या बढ़ाने और देश के समकालीन मुद्दों पर वार्ता करके, सक्रिय हिस्सा होने की उम्मीद करते हैं। हम आप सभी से जुड़ रहे हैं और हमें बड़ा और बेहतर बना रहे हैं।

एआईपीसीकी नीति गतिविधियों में से एक राष्ट्रीय संवाद है जिसे देश के सभी क्षेत्रों में आयोजित किया जाना है और इसका उद्देश्य एक ऐसा मंच बनाना है जो एआईपीसी और जनता के वरिष्ठ नेताओं के बीच समसामयिक मुद्दों पर चर्चा करने की अनुमति देता है।

यह भी देखें : तीन लाख लेकर निकले कारोबारी की हत्या…तेंदुआ गांव में मिली लाश…केस में संदिग्ध यूपी का रहने वाला युवक फरार… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471