छत्तीसगढ़

25 नबालिगों का रोका बाल विवाह

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर (कोरिया)। जिला महिला बाल विकास विभाग, बाल संरक्षण ईकाई व पुलिस ने मिलकर बीते एक सप्ताह में 25 बाल विवाह रोकने में सफलता पाई है। ऐसे परिवारों को अधिकारियों ने काफी समझाईस दी, वहीं विवाह रोकने को लेकर अधिकारियों को काफी राजनैतिक दबाव का भी सामना करना पड़ रहा है। बावजूद वे ऐसे मामलों में विवाह रूकवाने मे काफी हद तक सफल हो रहे हैं। अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया बताते है ये बेहद संवेदनशील कार्य है, हमारे विभाग की पर्यवेक्षकों ने साहस दिखाकर कई बाल विवाह को रूकवाने में कामयाबी पाई है।

कई बार उन्हे धमकाया भी जाता है हलांकि इसमें पुलिस का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। दरअसल, बाल विवाह से जूझ रही बालिकाओं को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विवाह के बाद वो अक्सर छोटी उम्र में ही मां बन जाती हैं जिसके कारण उनका शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता है और आगे चलकर वह कई बीमारियां जैसे कुपोषण, खून की कमी

यहाँ भी देखे –  खरोरा पहुंचा हाथियों का झुंड, विभाग ने जारी किया अलर्ट

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471