
रायपुर। राजधानी के निकट माना कैंप में आज दोपहर जीवित बम मिलने की खबर से वहां के रहवासियों में दहशत है। ये बम माना के ब्लॉक नंबर 11 में सड़क किनारे पॉलीथिन में लिपटा मिला है। बताया जा रहा है कि पॉलीथिन में तार जैसी कोई चीज दिख रही है।
बम की खबर मिलते ही बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। वहीं पॉलीथिन को अपने कब्जे में लेकर जांच करने टीम वहां से रवाना हो गई है। अब तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उसमें बम था या ये असामाजिक तत्वों की हरकत है। लेकिन बम मिलने की खबर मात्र से वहां के रहवासियों में दहशत है।
यह भी देखें :