अन्यदेश -विदेश

मजाक समझ कर टालता रहा फोन कॉल, जब सच सामने आया तो क्या हुआ, जरूर पढ़े…

कोच्चि। यूएई में बसे केरल के रहने वाले बिजनस डिवेलपर हरि कृष्णन को जब लॉटरी में 1 करोड़ 20 लाख दिरहम (20.7 करोड़ रुपये) जीतने का फोन आया तो उन्होंने इसे प्रैंक कॉल मानकर ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब उन्हें सच में इतनी बड़ी रकम के अबू धाबी इंटरनैशनल एयरपोर्ट बिग टिकट ड्रॉ में जीतने का पता चला तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। हरि ने बताया, ‘मेरे पास लॉटरी जीतने संबंधी कुछ कॉल्स आए, जिसे पहले तो मजाक समझ कर मैंने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब बाद में रेडियो स्टेशन और मीडियाकर्मियों के फोन आने लगे तो मैंने अपनी पत्नी से लॉटरी वेबसाइट चेक करने को कहा। सच में लॉटरी में इतनी बड़ी रकम के जीतने का हमें अभी तक यकीन नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया, ‘यह लॉटरी में मेरा तीसरा प्रयास था। इससे पहले भी मैंने 2 बार कोशिश की थी। इस बार भी कोई खास उम्मीद नहीं थी, लेकिन मैं लकी साबित हुआ। मुझे 5 फरवरी को जीती गई रकम मिलेगी, लेकिन पता नहीं है कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है। मैं अभी इस रकम का इस्तेमाल रिटायरमेंट के बाद होने वाले खर्चों में और बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए करना चाहता हूं। हरि केरल के अलप्पुझा के रहने वाले हैं और 2002 से ही यूएई में रहकर बिजनस डिवेलपर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह कुछ दिनों के लिए अपने घर आने वाले हैं, जहां वह परिजनों और दोस्तों के साथ जश्न मनाएंगे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471