देश -विदेशस्लाइडर

मोदी सरकार ने लिए ये तीन बड़े फैसले… आपके जीवन पर होगा सीधा असर…

एथेनॉल की कीमतों में हुई वृद्धि : कैबिनेट और CCEA की बैठक में पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रस्ताव को मानते हुए एथेनॉल की कीमतों में 5 से 8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. शुगर से बनने वाले एथेनॉल की कीमत 62.65 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. बी हैवी की कीमत 57.61 रुपये और सी हैवी की कीमत 45.69 प्रति लीटर कर दी गई है. इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा. क्योंकि एथेनॉल के महंगा होने से शुगर मिल मालिकों के पास अतिरिक्त पैसा आएगा और वह गन्ना किसानों का ज्यादा से ज्यादा भुगतान कर सकेंगे.



एथेनॉल की कीमतों में वृद्धि से आम आदमी पर बढ़ेगा बोझ : एथेनॉल के महंगा हो जाने से पेट्रोल की कीमतों में भी तेजी आएगी. दरअसल देश में प्रदूषण कम करने के लिए पेट्रोल में एथेनॉल का मिश्रण किया जाता है. ऐसे में एथेनॉल के दामों में वृद्धि होने से पेट्रोल भी महंगा हो जाएगा. जिसका सीधा असर आम आमदमी की जेब पर पड़ेगा. वहीं सरकार को उम्मीद है कि 2021 नवंबर तक एथेनॉल का उत्पादन दोगुना हो जाएगा.

जूट पैकेजिंग को लेकर बड़ा ऐलान : केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को जूट के बैग को बढ़ावा देने के लिए खाद्यान के सामान की जूट के बैग में पैकिंग की जाएगी. अब खाद्दान की सौ फीसदी पैकजिंग जूट के थैलों और चीनी के बीस फीसदी सामान की पैकजिंग जूट के थैलों में ही होगी. आम लोगों के लिए जूट के थैलों का क्या दाम होगा, इसका फैसला कमेटी करेगी. कैबिनेट के इस फैसले से जूट की मांग बढ़ेगी और जूट की खेती को बढ़ावा मिलेगा. इससे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, मेघालय, त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश के जूट किसानों को फायदा होगा.



डैम को लेकर हुआ बड़ा फैसला : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देशभर में चयनित 736 बांधों की सुरक्षा और परिचालन प्रदर्शन में सुधार के लिए बाहरी सहायता प्राप्त ‘बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना’ के दूसरे और तीसरे चरण को मंजूरी दी है. इस परियोजना पर कुल 10,211 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस परियोजना को अप्रैल 2021 से मार्च 2031 तक लागू किया जाएगा.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471