Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

आर्च ब्रिज पर जबरदस्त हादसा… सौ की रफ्तार में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, इंजन फेंकाया…

रायपुर। रिंग रोड नंबर दो राजेंद्र नगर आर्च ब्रिज से रविवार रात सौ किलोमीटर की रफ्तार से गुजर रही आइ ट्वेंटी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर लोहे की सात जाली को तोड़ते हुए पलट गई। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का इंजन निकलकर कुछ दूर फेंका गया। हादसे में कार में सवार सात लोगों में से छह लोगों को चोट आई, जबकि एक को मामूली चोट आई। सभी को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।



सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि रविवार रात साढ़े 11 बजे रिंग रोड नंबर दो पर तनिष्क ज्वेलर्स के सामने आर्च ब्रिज से बेकाबू रफ्तार से गुजर रही आइ ट्वेंटी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए किनारे लगी लोहे की सात जाली को तोड़ते पलट गई। हादसे के बाद चालक समेत सात युवक कार के अंदर ही फंस गए थे, जिन्हें राहगीरों की मदद से निकाला गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 112, राजेंद्र नगर और सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने सभी घायलों को आंबेडकर अस्पताल भिजवाया। घायलों में कार मालिक कुशवंत साहू समेत तुशांत पटेल, कैलाश पटेल आदि शामिल हैं। कार टाटीबंध से तेलीबांधा की तरफ जा रही थी।

कार के परखच्चे उड़े
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार के डिवाइडर से टकराने की आवाज इतनी तेज थी कि इससे वहां से गुजर रहे दो बाइकर्स भी हड़बड़ाकर गिर गए। हादसे में कार के सामने का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इंजन, नंबर प्लेट के साथ कार का कुछ हिस्सा टूटकर सड़क पर फेंका गया। पुलिस ने आधी रात को दुर्घटनाग्रस्त कार को ब्रिज के किनारे कर यातायात बहाल कराया।

Back to top button
close