UP Exit Poll Results 2022: क्या बसपा होगी किंग मेकर, या फिर सपा ने दे दी पटखनी?

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) में मैराथन सात चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. सोमवार को आखिरी चरण का मतदान हुआ. इस चुनाव में विपक्ष की साख दांव पर तो थी ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) क्या दुबारा मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं, यह भी चर्चा का विषय रहा. विकास, कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, महंगाई, रोजगार, समेत तमाम कई मुद्दे उठे. इस बीच एक बात यह भी रही कि मुख्य मुकाबला किसके बीच है. बसपा की की प्रासंगिता बची है कि नहीं इस पर भी सवाल उठे. आज जब मतदान खतम हो चुके हैं, तो सवाल यही उठ रहा है कि बसपा कहां खड़ी है. एग्जिट पोल की बात करें तो Poll of Polls के मुताबिक बसपा कहीं भी मुकाबले में नजर नहीं आ रही है. एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक बसपा को महज 10 से 15 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी गठंधन को 260, सपा गठबंधन को 128, कांग्रेस को 3, और अन्य को दो सीटें मिल सकती हैं.
My-Axis के मुताबिक इस बार भी बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रही है, सर्वे के मुताबिक 288-326 सीटें मिल सकती हैं. सपा को 71-101 सीट, बसपा को 10-12 सीटें मिलती दिख रही हैं. कोंग्रस को 3 सीटें मिल सकती हैं.
रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल केमुअतबिक 262 से 277 सीटें मिलती दिख रही है. समाजवादी पार्टी को 119-134 सीटें और बसपा को 7-15 व कांग्रेस और अन्य को 2-7 सीटें मिल रही है. अब तक चार एजेंसी द्वारा किये गए सर्वे का एग्जिट पोल सामने आ चुका है. मेट्रीज़ के मुताबिक बीजेपी को 262-270 सीटें मिल सकती हैं. सपा को 119-140, बसपा को 7-15 और अन्य को 2-7 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा ETG-Research के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 230-245, सपा 150-165, बसपा 5-10, कांग्रेस 2-6 और अन्य 2-6 सीटें मिलेंगी.
उधर NewsX का एग्जिट पोल भी यही बता रहा है कि 2022 में एक बार फिर योगी की ही सरकार आ रही है. NewsX के मुताबिक बीजेपी को 211-225, सपा को 146-160, बसपा को 14-24, कांग्रेस 4-6 और अन्य को कोई भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. अगर P-Marq के एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी को 240, सपा को 140, बसपा को 17 और कांग्रेस को चार सीटें मिलती दिख रही हैं. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 236, सपा को 145, बसपा को 17, कांग्रेस को 5 और अन्य को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है है.





