Breaking Newsदेश -विदेश

7500 रुपये में लॉन्च हुआ ये धांसू स्मार्टफोन, जानें इसके तगड़े फीचर्स

itel ने भारत में एक और सस्ता फोन City 100 को लॉन्च किया है। यह फोन 5200mAh की दमदार बैटरी और कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। itel City 100 को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 128GB में पेश किया गया है। फोन की कीमत 7,599 रुपये है और इसे तीन कलर ऑप्शन- फेयरी पर्पल, नेवी ब्लू और प्योर टाइटेनियम में खरीदा जा सकेगा।

कंपनी इस सस्ते फोन के साथ 2,999 रुपये वाला मैग्नेटिक स्पीकर फ्री में दे रहा है। साथ ही, पहले 100 दिन में फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है। इस सस्ते फोन में 6.75 इंच का बड़ा HD+ IPS डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेग
itel City 100 में Unisoc T250 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। फोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन की रैम और स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है। इस फोन में कंपनी ने Aivana 3.0 AI फीचर्स भी दिए हैं।
इस फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन के बैक मे 13MP का मेन और एक सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471