व्यापार

बिटकॉइन की कीमतों में आई 47 फीसद की बड़ी गिरावट

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है। यह क्रिप्टोकरेंसी लुढ़कर 10,300 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई। दिसंबर महीने में इसने एक बार 20,000 डॉलर (करीब 12.81 लाख रुपये) का स्तर पार कर लिया था। दुनियाभर में नियामकीय सख्ती की आशंका में यह गिरावट आई है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते 24 घंटों में बिटकॉइन कीमतों में करीब 25 फीसद की कमजोरी दर्ज की गई है। यह दिसंबर के 19,500 डॉलर के रिकॉर्ड हाई से 47 फीसद की गिरावट है। बिटकॉइन में कमजोरी का सबसे बड़ा कारण क्रिप्टो करंसी में हुई चौतरफा बिकवाली है। कॉइनमार्केटकैप के अनुसार अन्य दिग्गज क्रिप्टो करंसी में भी बीते 24 घंटों में दहाई अंकों में गिरावट देखने को मिली है। ईथिरियम में 28 फीसद की कमजोरी आई है, जबकि बिटकॉइन कैश 31 फीसद कमजोर है। वहीं, लाइटकॉइन 29 फीसद, डैश 24 फीसद और मोनेरो 30 फीसद कमजोर हैं। इसी तरह रिपल में 40 फीसद तक की गिरावट दर्ज की गई है।

Back to top button
close