
अम्बिकापुर। कपड़े के थैले में एक नवजात का पांच दिन पुराना शव मिला है। शव पुराना होने के कारण सड़-गल गया है। मामला यहां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर वार्ड का है जहां निर्माणाधीन अस्पताल भवन के दीवार पर एक थैला टंगा हुआ मिला। शनिवार सुबह यहां से गुजरने वाले लोगों को बदबू आई तो एक महिला ने थैले को खोल कर देखा तो उसके अंदर एक नवजात शिशु का शव था।
इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन सहित पुलिस चौकी को दी गई है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि शव किसने थैले में डाल कर छोड़ा है। शव के सड़ जाने के कारण यह पता नही चल पा रहा है कि शव बालिका का है या बालक का है। यह भी देखे – तीसरी बेटी हुई तो मां ने नवजात का गला घोंटा फिर लगा ली फांसी