Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 3 वाहन फूंकें…मजदूरों और मुंशी से मारपीट कर उनका मोबाइल लूटा…

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के माओवाद हिंसा प्रभावित जिला सुकमा में माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगी 3 वाहनों को आग की लपटों में झोंक दिया। आगजनी में एक वाहन जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि दो अन्य वाहन अधजले रह गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गोलापल्ली से मामिड़ीगुड़म के मध्य प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। सड़क निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री की ढुलाई में लगे 3 वाहनों टे्रक्टर, पोकलेन एवं ट्रेलर को शुक्रवार की दोपहर लगभग 20 वर्दीधारी माओवादियों ने रोककर, वाहन चालकों के मोबाइल छीन लिए और उन्हें भाग जाने कहा।

इसके बाद वाहन के डीजल टैंक फोड़कर, डीजल निकाल उसे वाहनों में चारों ओर उड़ेल कर आग लगा दी। आगजनी में एक वाहन ट्रेलर जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि दो वाहन टे्रक्टर एवं पोकलेन अधजले रह गए हैं। इस दौरान नक्सलियों कार्य स्थल पर मौजूद श्रमिकों से मारपीट भी की।





WP-GROUP

नक्सलियों ने घटनास्थल पर बेनर भी लगाया है, जिसमें महिला दिवस सफल बनाने सहित महिलाओं पर हो रहे दबाव व अत्याचार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आव्हान किया है।

घटना की पुष्टि करते हुए सुकमा एएसपी शलभ सिंहा ने बताया कि आगजनी की सूचना मिलते ही मौके की ओर पुलिस बल रवाना कर दिया गया है।

यह भी देखें : 

73 करोड़ का घर, 9 लाख की जैकेट…लंदन में लुक बदलकर ऐश की जिंदगी जी रहा है नीरव मोदी…

Back to top button