क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : नशे के लिए सिरप पीने से एक की मौत 2 गंभीर…

रायपुर : बिलासपुर जिले के बिल्हा थानाक्षेत्र में नशे के लिए सिरप पीना तीन युवकों को भारी पड़ गया। एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

दोनों को सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। बिलासपुर ?जिले के बिल्हा के बरतोरी का यह पूरा मामला है। जानकारी के अनुसार झोलाछाप डॉक्टर चौलाराम कौशिक, खगेश कौशिक और किशन पारकर तीनों ने नशे के लिए कप सिरप पी लिया।

इसके बाद खगेश गहरी नींद में सो गया। ?परिजनों ने इस पर संदेश जताया है, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर चौलाराम ने कुछ नहीं होने की बात कहकर टाल दिया। कुछ देर बाद झोलाछाप डॉक्टर चौलाराम की हालत खराब होने के बाद हडक़ंप मच गया।

आनन-फ ानन में तीनों युवक अस्पताल पहुंचे, जहां खगेश की मौत हो गई। इधर चौलाराम और किशन पारकर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मामले पर बिल्हा पुलिस ने केस दर्ज किया है। सीएमएचओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

Back to top button
close