
रायपुर. कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह की एक कथित ऑडियो क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह जिले के डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक को जमकर गालियां देते सुनाई दे रहे हैं.
यही नहीं कांग्रेस विधायक उन्हें बेवकूफ कहते हुए जूता निकालकर मारने की बात भी कह रहे हैं. हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता. बृहस्पत सिंह वहीं विधायक हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले अपने ही सरकार के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव पर हत्या का आरोप लगाया था. ऑडियो कल शाम का है जिसमें विधायक डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक को सरकारी जलाशय के एक पट्टे को मछुआरों की एक सहकारी संस्था को देने पर गालिया दे रहे हैं.
दरअसल जलाशय का यह हिस्सा बृहस्पत सिंह के करीबीयोंं की एक सहकारी संस्था को अनधिकृत तरीक़े से मछलीपालन को दिया गया था. जिस पर शिकायत के बाद डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर की कोर्ट में सुनवाई हुई और न्यायालय ने यह पट्टा निरस्त करते हुए मछुआरों की किसी अन्य सहकारी संस्था को दे दिया. कलेक्टर के आदेश के बाद डिप्टी कलेक्टर ने इसको लेकर आदेश जारी किया जिस पर विधायक बृहस्पत सिंह भड़क गए और उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को अपशब्द कहे.
जब बृहस्पत सिंह से वायरल ऑडियो के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, “कांग्रेस के कुछ बड़े नेता और बीजेपी के कुछ राष्ट्रीय स्तर के नेता मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. इसमें अधिकारी भी शामिल हैं. ये ऑडियो मेरा नहीं है.”
इधर घटना के संबंध में डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक ने बताया, “देखिये डीएम साहब के निर्णय के बाद मैंने आदेश निकाला. कहीं भी नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया गया. मुझसे गाली-गलौज की गई और जूतों से मारने की बात भी कही गई. मैंने इसकी शिकायत पीएससी के कमिश्नर साहब और वरिष्ठ अधिकारियों से कर दी है.”