छत्तीसगढ़स्लाइडर

राज्य में चौतरफा बारिश से जनजीवन प्रभावित…

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर कल शाम से शुरू हुई बारिश रात भर रूक-रूककर जारी रही। यही नहीं आज सोमवार सुबह से भी अनवरत बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान राज्य के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून इस समय पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बारिश के लिए जरूरी सिस्टम भी इस समय पूरी तरह से एक्टिव है। राज्य के निकट बने प्रभावी सिस्टमों के असर से प्रदेश के अनेक स्थानों पर इस समय अच्छी बारिश रिकार्ड की जा रही है।



इसी तरह राजधानी रायपुर में भी कल शाम से झमाझम बारिश का दौर जारी है। रविवार रात करीब 9 बजे राजधानी में अचानक बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ और देखते ही देखते शहर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश का यह सिलसिला रात भर रूक-रूककर जारी रहा। इधर आज सोमवार सुबह भी शहर पूरी तरह से तरबतर रहा।

शहर में अनवरत हो रही वर्षा से मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया है। सोमवार सुबह बारिश का आलम ऐसा रहा कि अधिकांश लोग अपने काम-धंधे पर नहीं निकल सके। बारिश का दौर थम-थमकर जारी रहने से सावन माह का एहसास होने लगा था। लेकिन बीच-बीच में हो रही तेज बारिश से शहर तरबतर हो गया है।



शहर के कई निचले इलाकों में एक बार फिर से जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है, इसे लेकर आमजनों में भी रोष देखा जा रहा है। इधर मौसम विभाग की माने तो आने वाले चौबीस घंटों के दौरान मौसम का मिजाज इसी तरह से बना रह सकता है।

इस दौरान शहर के साथ ही प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। वहीं कहीं-कहीं पर भारी बारिश के भी आसार बने हुए हैं। प्रदेश के गरियाबंद, दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर, महासमुंद, बालोद सहित अन्य स्थानों से भी अच्छी बारिश की लगातार सूचना आ रही है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471