छत्तीसगढ़

17 सालों से 32 करोड़ का टैक्स बकाया, डेढ़ हजार वाहनों का पंजीयन रद्द

जगदलपुर। यातायात पुलिस ने बस्तर संभाग में डेढ़ हजार ऐसे वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया है जिस पर पिछले 17 सालों से 32 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है। इनमें कई ऐसे वाहन भी हैं जो यातायात पुलिस की नजर से गायब हो चुके है और विभाग की तलाश कर रहा है।


यातायात विभाग के सूत्रों का कहना है इन वाहनों में दस चक्का के ट्रक, पिकअप, ट्राली टैक्ट्रर सहित स्कूल बस व पुरानी मारूती वेन भी शामिल हैं। ऐसी 1600 वाहनें 2001 से बिना टैक्स पटाये चल रही थी और इनके मालिकों द्वारा टैक्स पटाये जाने में कोताही की जा रही थी। वर्तमान में ऐसी सभी वाहनें यातायात विभाग की नजरों से दूर हो चुकी हैं। अब इन वाहनों के मालिकों को तलाश कर उनसे वाहनों का टैक्स वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में वाहन के मालिकों से टाईम सेटलमेंट योजना के संबंध में लाभ उठाने के लिए यह समझाईश दी जा रही है। इस संबंध में यातायात विभाग के उडऩदस्ता प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। जो वाहनें रोड पर चलती हुई पाई जाती हैं और उनका टैक्स नहीं पटा हुआ है तो ऐसी वाहनोंं को जब्त करने के लिये भी उडऩदस्ता प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया हैं।

Back to top button