वायरलस्लाइडर

गर्मी के दिनों में इन चीजों की डालें आदत… बीमारियों से रहेंगे दूर…

सर्दियां विदा हो चुकी हैं और गर्मियों ने अपनी दस्तक दे दी है. ठंड की वजह से रजाई में दुबके रहने वाले लोगों के लिए ज़रूरी है, कि कुछ आदतों (Habits) को बदलते हुए अपने शरीर पर ध्यान दें. गर्मी के दिनों में कुछ चीजों की आदत अगर आप डालेंगे, तो कई तरह की बीमारियों (Diseases) से बचे रहेंगे. आइये यहां जानते हैं, कि गर्मी के इस मौसम में बीमारियों से बचाव के (Prevention) लिए आपको किन चीज़ों की आदत डालनी चाहिए.

एक्सरसाइज़ और योग की डालें आदत

आलस छोड़ कर एक्सरसाइज़ या योग करने की आदत डालें. इसके लिए आप कम से कम बीस-पच्चीस मिनट का समय ज़रूर निकालें. इससे आपकी इम्यूनिटी भी मज़बूत होगी और आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. साथ ही आपको बीमारियों के होने का खतरा भी कम होगा.

नाश्ते में खाएं कुछ ऐसा

नाश्ते में मसालेदार, जंकफूड जैसा कुछ भी खा लेने की आदत अब आपको बदलनी होगी, ताकि आपकी सेहत दुरुस्त रहे और आप बीमारियों से बचे रहें. सुबह के नाश्ते में आप चाय-कॉफी की आदत को छोड़कर नारियल पानी, ग्रीन टी और फलों के जूस का सेवन करने की आदत डालें. साथ ही पोहा, उपमा, इडली, दलिया, सत्तू और स्प्राउट्स जैसी चीजों का सेवन करें. ये आपके शरीर को ठंडक और पोषण तो देंगे ही लू और डिहाइड्रेशन से भी बचाव करेंगे.

बाहर का कुछ न खाने की डालें आदत

अगर चाहते हैं कि आप बीमार न पड़ें, तो गर्मी के इस मौसम में, बाहर का खाना न खाने की आदत को अपनाएं. बाहर जो मिलता है वो ताजा है या बासी, ये आप नहीं जानते हैं, साथ ही जो आप खा रहे हैं, उसको दुकानदार द्वारा किस तरह से कहां रखा गया, ये भी पता नहीं होता. इसलिए कोशिश करें, कि घर का बना खाना ही लंच में लेकर जाएं. अगर संभव न हो सके और बाहर कुछ खाना ही पड़े, तो आप कुछ और खाने की बजाय खीरा, संतरा, ककड़ी, अंगूर, अमरूद और लीची जैसे मौसमी और साबुत फलों का सेवन करें. इससे आप बीमार होने से बचे रहेंगे.

पर्सनल केयर करने की आदत भी डालें

अपना पर्सनल केयर रुटीन सेट करें. सर्दियों के दिनों में कई दिनों तक, न नहाने की आदत को भी बदल डालें. गर्मियों में रोज़ नहाएं और अपने शरीर की साफ-सफाई रखें. पसीने से बचने के लिए नीबू और टी ट्री ऑयल जैसे प्राकृतिक एंटीसेप्टिक चीज़ों का इस्तेमाल करें. जो शरीर की दुर्गन्ध के साथ स्‍किन पर मौजूद बैक्टीरिया से बचाने में भी आपकी मदद करेंगे.

घर को साफ रखने की डालें आदत

गर्मी के मौसम में मच्छर और तरह-तरह के कीड़े मकौड़ों की वजह से बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए आपको ज़रूरत है, अपने घर, ऑफिस और उन जगहों पर साफ़-सफाई रखने की, जहां आप वक़्त बिताते हैं. साफ़-सफाई रखने की इस आदत के चलते आप कई तरह की बीमारियों से बच सकेंगे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471