छत्तीसगढ़सियासत

रमन सिंह की जगह मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

रायपुर। कांग्रेस में दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पार्टी मौजूद हुई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लड़ाई जारी रहने के बयान जारी करना छोटी मानसिकता का परिचायक है। संचार विभाग के चेयरमेन शैलेश नीतिन त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी आदिवासी और सतनामी विरोधी है। भूपेश बघेल के हाथ मजबूत करने के लिए ऐसा निर्णय हाईकमान द्वारा लिया गया है, ताकि चुनावी वर्ष में कांग्रेस दोगुने प्रयास से काम कर सके। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2018 में डॉ. रमन सिंह के स्थान पर नरेन्द्र मोदी को प्रोजेक्ट किया जा रहा है। इससे साफ है कि राज्य सरकार अपनी विश्वनियता खो चुकी है। इसी के चलते केन्द्र सरकार को सामने करके सत्ता पर काबिज होने का ख्वाब सजाया जा रहा है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेश की रमन सरकार भ्रष्ट्राचार में लिप्त है। जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है। 14 साल से भाजपा सत्ता पर काबिज है और एंटी इनकमबेंसी की आहट उन्हें लग चुकी है, इसलिए वे किसी भी तरह दोबारा कुर्सी पाने के लिए आतुर है और इसके लिए कोई भी तरीका अपना सकते हैं।

Back to top button
close