क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: फर्जी दस्तावेज से ले लिया लाखों का होमलोन…6 लोगों के खिलाफ FIR…

रायपुर। राजधानी रायपुर के कई बैंकों में फर्जी आवेदन और दस्तावेज पेश करके लाखों का लोन लेकर धोखाधड़ी के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों के खिलाफ रायपुर के 2 थानों में 3 एफआईआर दर्ज की गई है।

रायपुर के कई बैंकों में फर्जी आवेदन और दस्तावेज पेश करके लाखों का लोन लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी के आरोप में शहर के 2 थानों में 3 एफआईआर हुई है।



पंजाब नेशनल बैंक की टैगोर नगर और श्याम नगर शाखा से करीब 60 लाख से ज्यादा का होमलोन लेने के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है।

डी मेघा,अजय सखारे,सुमीत जोशी समेत रविराव बेल्दमानी,सावित्री चंद्राकर और विजयशंकर तिवारी के खिलाफ तेलीबांधा में 2 और कोतवाली में 1 एफआईआर हुई है। इस बैंक घोटाले में पूर्व में 26 एफआईआर में करीब 11आरोपी जेल में बंद है।

Back to top button