छत्तीसगढ़: फिर बदला मौसम का मिजाज…प्रदेश के इन पांच जिलों में तेज गरज-चमक के साथ बौछारें-ओले पडऩे के आसार…

रायपुर। देश-दुनिया में जहां कोरोना वायरस से हहाकार मचा हुआ है। वहीं मौसम का तेवर भी बदला हुआ है। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। राज्य के 5 जिलों में आज शाम-रात को एक बार फिर से गरज-चमक के साथ बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग से जारी त्वरित पूर्वानुमान में बताया गया है कि आज शाम तक प्रदेश के सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, कोरबा और रायगढ़ जिले में एक-दो स्थानों पर तेज गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
इसके अलावा 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, वज्रपात होने तथा ओले पडऩे की संभावना है। मौसम विभाग ने दोपहर करीब पौने दो बजे चेतावनी जारी करते हुए बताया कि मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के बीच इस तरह की परिस्थितियां बन सकती है।
ज्ञात हो कि इस माह की शुरूआत से ही प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ रहा है। माह के शुरूआत में हुई बेमौसम बारिश से जहां फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है तो वहीं अब अचानक मौसम में बदलाव, तेज बौछारें पडऩे, तापमान में लगातार आ रहे बदलाव से मौसमी बीमारियों को पनपने का भरपूर मौका मिल गया है। वर्तमान मेंं कोरोना वायरस का संक्रमण भी फैल रहा है।