छत्तीसगढ़स्लाइडर

डॉ पुनीत गुप्ता बने OSD…प्रोफेसर डॉ कमल किशोर सहारे होंगे DKS के अधीक्षक

रायपुर। डीकेएस अस्पताल को अस्तित्व में लाने वाले डॉ. पुनीत गुप्ता होंगे रायपुर मेडिकल कॉलेज के ओएसडी। गुप्ता वर्तमान में डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक एवं एकेडमिक इंचार्ज के तौर पर पदस्थ थे।



डॉ पुनीत गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद हैं। पुनीत की जगह पर राजनांदगांंव मेडिकल कालेज के प्रोफेसर डॉ कमल किशोर सहारे को डीके एस सुपर स्पेशलयटी अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया है।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/01/आदेश-अस्पताल-अधीक्षक-DKS.pdf” title=”आदेश अस्पताल अधीक्षक DKS”]

यह भी देखें : प्रभाकर पांडेय होंगे बिलासपुर निगम कमिश्नर…7 डिप्टी कलेक्टर हुए इधर से उधर…सरकार ने जारी किया आदेश 

Back to top button
close