
बिलासपुर। दरवाजा खटखटाने के बाद भी पत्नी ने गेट नहीं खोला तो आक्रोशित पति ने घर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस आगजनी से लगभग एक लाख रुपये कीमती सामान जलकर खाक हो गए।
गंगानगर कॉलोनी निवासी मुस्कान निषाद ने तीन साल पहले शेखर निषाद से प्रेम विवाह किया था।
उनकी दो साल की बेटी है। शादी के कुछ माह बाद से ही दोनों के बीच छोटी-छोटी बात को विवाद होने लगा। कई बार तो मारपीट भी हुई। बुधवार की सुबह मुस्कान घर पर थी। उसी समय उसका पति दरवाजा खोलने के लिए खटखटाने लगा।
मुस्कान ने दरवाजा नहीं खोला। इससे नाराज होकर वह वहां से चला गया। शाम को मुस्कान मोबाइल रिचार्ज कराने घर से बाहर निकली थी। इसी बीच उसका पति घर पहुंचा और कमरे में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
देखते ही देखते कमरे में आग भड़क गई और कमरे में रखे कीमती सोफा, पलंग, ड्रेसिंग टेबल, कपड़े आग की चपेट में आ गए। पड़ोसियों ने मकान में लगी आग को देखकर मुस्कान को इसकी खबर दी। वह भागते हुए घर पहुंची।
आसपास के लोगों की मदद से उसने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक घरेलू सामान जलकर खाक हो गए थे। मुस्कान की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें : शादी के आठ माह बाद हुआ पति की हरकतों का खुलासा, पत्नी ने उठाया यह कदम…