छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत विजयनगर हाई स्कूल में किया गया सायकल वितरण…

बलरामपुर, पवन कश्यप: ग्राम पंचायत विजयनगर के शासकिय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय विजयनगर में सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया.

जिसमें शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयनगर के प्रचार्य श्री एम. एस. पैकरा सर ,पूर्व प्रभारी प्रचार्य श्री चंद्रभूषण गुप्ता सर, तथा शाला विकाश प्रबंध समिति के अध्यक्ष आदरणीय श्री जमुनासागर सिंह जी, शाला विकास प्रबन्ध समिति सदस्य आदरणीय श्री बालमुकुन्द यादव जी,मिकाइल अंसारी जी,बी.डी. सी. प्रतिनिधि वसीम अंसारी जी, विजयनगर सरपंच प्रतिनिधि श्री चतुर्गुण सिंह जी,उपसरपंच इम्तियाज अंसारी जी,देवराज सिंह जी ,भजयुमो जिला मीडिया प्रभारी पवन कश्यप जी,रामपुकार यादव जी,रिशु कश्यप,दीपक यादव तथा अन्य ग्रामीण बन्धु उपस्थित रहे.

Back to top button
close