देश -विदेशस्लाइडर

भागलपुर ब्लास्ट के मुख्य आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर… पुलिस का दावा दबाव में आजाद ने किया समर्पण…

Bhagalpur Bomb Blast का मुख्य आरोपी मोहम्मद आजाद ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. मुख्य आरोपी मोहम्मद आजाद धमाके वाले दिन से फरार था. जिस मकान में धमाका हुआ, वो उसका मकान मालिक था. आजाद ने ये घर लीलावती से खरीदा था. इसके बाद भी लीलावती को किराये पर रखे हुए था.

विस्फोट के बाद से फरार हुए आजाद की गतिविधि को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी और कार्रवाई कर रही थी. इसके बाद कहा जा रहा है कि दबाव में आकर मोहम्मद आजाद ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. दरअसल भागलपुर में जिस मकान में धमाका हुआ, वो उसका मकान मालिक था. बताया जा रहा है कि आजाद ने ये घर लीलावती से खरीदा था. मकान बेचने के बाद भी लीलावती इस मकान में बतौर किराएदार रह रही थी और यहां पटाखा बनाने का अवैध काम कर रही थीं

पुलिस दबाव में आजाद ने किया सरेंडर- एसएसपी
आजाद की गिरफ्तारी के बाद भागलपुर के एसएसपी बाबूराम ने बताया कि ब्लास्ट का मुख्य आरोपी मोहम्मद आजाद ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर किया है. एसएसपी ने दावा किया कि पुलिस के लगातार दबाव के बाद मो.आजाद ने कोर्ट में सरेंडर किया है.

अब पुलिस उसके सरेंडर के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है. और उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. ब्लास्ट मामले का मुख्य आरोपी मो. आजाद ने ACGM 7 आरके राणा के कोर्ट में सरेंडर किया है.

“रिमांड पर लेने के लिए हो रही है तैयारी’
भागलपपुर के एसएसपी बाबूराम ने आजाद के सरेंडर करने के बाद बताया कि जल्द ही उसे रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि मों आजाद को गिरफ्तार करने के लिए पहले ही दिन से एसआईटी के लोग लगे हुए थे. अब जब उसने सरेंडर कर दिया है तो उसे रिमांड पर लेने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी. रिमांड के लिए आईओ गए हैं. कोर्ट में आवेदन देंगे. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी

15 लोगों की हो गई थी मौत
बता दें कि गुरुवार देर रात को भागलपुर के काजवलीचक में हुए विस्फोट में चार मकान जमींदोज हो गए थे. वहीं, इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक 18 माह का बच्चा भी शामिल रहा. घटना के बारे में जांच के बाद जो बात सामने आई उसमें मोहम्मद आजाद ही लीलावती को बारूद की सप्लाई करता था. पटाखा बनाने के अवैध कारोबार में भी लीलावती और मो आजाद दोनों पार्टनर थे,

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471