छत्तीसगढ़सियासत

दागी अफसर को बचा कर चुनाव लड़ना चाह रही भाजपा-AAP

संजय सोनी, रायपुर। आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार एक दागी अफसर को बचा कर चुनावा लडऩा चाह रही है। उक्त बातें उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2011 से 2013 के दौरान जब ओपी चौधरी दंतेवाड़ा के कलेक्टर थे, तब उन्होंने कृषि भूमि को कमर्शियल भूमि में बदला था।

इस मामले में हाईकोर्ट ने जांच और कार्रवाई करने के लिए कहा था, लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। श्री राय ने कहा कि हाईकोर्ट इस आदेश पर सरकार को कायदे से जांच करवा कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन सरकरने कुछ नहीं किया। ऐसे में साफ है कि कलेक्टर ने कार्रवाई और दाग से बचने के लिए पद से इस्तीफा दिया। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संकेत ठाकुर ने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही है।

यहाँ भी देखे : हास्य कवि सुरेन्द्र दुबे भाजपा में, अमित शाह के सामने ग्रहण की सदस्यता 

Back to top button
close