खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

एमएस धोनी… ‘ओम फिनिशाय नम:’ माही को पुराने अवतार में देख वीरेंद्र सहवाग ने कुछ यूं की तारीफ…

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ‘अल क्लासिको’ मुकाबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत में सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अहम योगदान रहा, जिन्होंने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई. धोनी की शानदार बल्लेबाजी को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफों के पूल बांध रहे हैं. दिग्गज वीरेंद्र सहवाग से लेकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी धोनी की जमकर सराहना कर रहे हैं.

सीएसके को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत थी. महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रीज पर ड्वेन प्रिटोरियस थे. मुंबई की ओर से आखिरी ओवर जयदेव उनादकट डालने आए. उनादकट ने पहली ही गेंद पर प्रिटोरियस को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

प्रिटोरियस के आउट होने के बाद धोनी का साथ देने आए ड्वेन ब्रावो. विंडीज के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर धोनी को स्ट्राइक दिया. अब सीएसके को जीत के लिए 4 गेंदों पर 16 रन की दरकार थी.

महेंद्र सिंह धोनी ने तीसरी गेंद पर साइटस्क्रीन की ओर शानदार छक्का जड़ दिया. चौथी गेंद पर धोनी ने गेंद को चौके के लिए बाउंड्री के पार भेजा. अब सीएसके को दो गेंदों पर छह रन की जरूरत थी. धोनी ने पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी. इसके बाद आखिरी गेंद पर धोनी ने चौका जड़कर सीएसके को रोमांचक जीत दिला दी.

Back to top button
close