Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर
रायपुर: शराब के नशे में साथी की हत्या…घटना के बाद से आरोपी फरार…

रायपुर। प्रदेश में शराब दुकानें खुले जुम्मा-जुम्मा चार दिन ही हुए हैं और हत्या, सड़क दुर्घटना, मारपीट, लूटपाट सहित कई प्रकार की घटनाएं सामने आने लगी है।
गावों सहित शहरों में जहां शांति का वातावण था वहां शराब मिलते ही माहौल बदल गया है। राजधानी रायपुर के बीरगांव में नशे में धुत एक युवक ने अपने ही साथी पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है।
बताया गया कि मृतक शंकर सिंह कल किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से घर के सामने लड़ाई कर रहा था। उसी बीच आरोपी देवराज साहू उर्फ गोल्लर साहू शराब के नशे में धुत्त होकर वहां पहुंचा।
उसने साथी शंकर सिंह को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिससे शंकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल लेकर गए पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से आरोपी देवराज फरार है।