छत्तीसगढ़देश -विदेशयूथस्लाइडर

अभाविप ने शुरू किया सदस्यता अभियान… 14 और 15 को अधिकतम युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य… आप भी बन सकते हैं ABVP के सदस्य… जानें कैसे…

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान प्रारम्भ हो गया है और आगामी 14 व 15 सितम्बर को पूरे देश में अधिकतम सदस्यता कराए जाने का लक्ष्य परिषद् ने रखा है।

अभाविप के प्रदेश मन्त्री श्री शुभम जायसवाल ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप ABVP) 33 लाख सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा विद्यार्थी संगठन है प्रतिवर्ष की ही तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों को परिषद् से जोड़ने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। हालाँकि इस कोविड-19 संक्रमण के चलते इस वर्ष परिषद् की सदस्यता ऑनलाइन की जा रही है, जिसके तहत विद्यार्थी abvp.org/join पर अपना पंजीयन कराकर परिषद् के सदस्य बन सकेंगे।

आप भी इस लिंक के माध्यम से पंजीयन कराकर बन सकते हैं सदस्य : abvp.org/join

श्री जायसवाल ने आगे बताया कि परिषद् के सदस्य बन विद्यार्थी जहाँ शिक्षा परिसरों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं, भ्रष्टाचार, अनाचार आदि के विरुद्ध छात्र-शक्ति के स्वर को अभिव्यक्ति प्रदान कर सकते हैं, वहीं समाज में ऊँच-नीच, अस्पृश्यता (Untouchability), अमीरी-गरीबी जैसे भावों को मिटाकर एक समरस समाज के निर्माण में सहभागी भी बन सकते हैं।

विद्यार्थी परिषद् के SFD आयाम के साथ विद्यार्थी जहाँ जन, जल, जंगल, जमीन और जानवर इनके संरक्षण एवं संवर्धन के साथ ही विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों पर कार्य कर सकते हैं, वहीं परिषद् के SFS आयाम के साथ समाज के वंचित ओर पीड़ित अपने बान्धवों की सहायता भी कर सकते हैं।  सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि विद्यार्थी स्वयं को भारतीय आदर्शों और संवैधानिक मूल्यों से परिपूर्ण एक अच्छा नागरिक बना सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि अभाविप राष्ट्रीय पुनर्निर्माण (Nation Reconstruction) का लक्ष्य लिये कार्यरत है। शिक्षकों, शिक्षाविदों और विद्यार्थियों के समन्वित शिक्षा परिवार में परिषद् की श्रद्धा है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं कल्याण के लिए कार्य करना और विद्यार्थियों की असीम शक्ति को राष्ट्रीय कार्यों में लगाना ही परिषद् के उद्देश्यों का सार है।

आप भी इस लिंक के माध्यम से पंजीयन कराकर बन सकते हैं सदस्य : abvp.org/join

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471