छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: वामपंथियो के खिलाफ पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन…शैक्षिण संस्थान में मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग…

रायपुर। आज पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा वामपंथियो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई हैं। उन्होंने मांग की है कि ऐसे लोगों के ऊपर सरकार तत्काल कार्यवाही करने के साथ-साथ शिक्षा संस्थाओं से इन्हें बैन करने की बात कही गई हैं। कहा गया है कि विवि में वामपंथियों द्वारा शिक्षण कार्य रोकने के साथ पढऩे वाले छात्रों के साथ मार पीट संस्थानों में डंडे, हॉकी, रॉड से तोडफ़ोड करना, बामपंथी अपने आप को समाज का हितैषी बताना व इन बामपंथियों द्वारा समाज मे अराजकता फैलाने की, गुंडागर्दी करने और विद्यर्थियों को पढऩे से रोकना और शिक्षण संस्थानों में अराजकता फैलाना, क्या यही वामपंथ का लोकतंत्र है ? जब जब वामपंथ की पकड़ ढीली पड़ी है, तब-तब हिंसा का सहारा लेकर वामपंथियों ने अपना खूनी चरित्र उजागर किया है। जिसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।



वहीं यह भी बताया गया है कि जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष आशी घोष के द्वारा खुद ही नकाब पोस गुंडो को कैंपस में संरक्षण देने का वीडियो भी देखने को मिल रहा है और समाज मे झूठ फैला रहे कि इनको मारा गया। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष वैभव ठाकुर, विकाश मित्तल,विभोर ठाकुर,अमन ठाकुर,ऋषभ दुबे,तोरण ठाकुर,सुप्रिया सिंह,अखिलेश त्रिपाठी,मुकुल वर्मा,मोहन पाठक,अजय,तिलक नाथ,उपमन्यु,उद्देश्य,ऋषभ ओगरे,लोमेश जंगेल, अमन यादव आदि छात्र प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


WP-GROUP

 

यह भी देखें : 

बस्तर के दो सौ से ज्यादा युवा…राजधानी में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा का जौहर…12 जनवरी से शुरू होगा युवा महोत्सव…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471