छत्तीसगढ़सियासत

सरकार को विद्यार्थियों से ज्यादा शराबियों की चिंता-अमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार लोगों को नशे में डुबोकर, मंधवा बनाकर धनार्जन करना चाहती हैं और सरकार का खजाना भरना चाहती हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश को खोखला कर रही शराब के विरोध में राज्य भर में लगातार विरोध हो रहा है। गुलाबी झंडे के नीचे हजारों माताएं, बहनें सड़क पर निकल पड़ी हैं, लेकिन जिद्दी सरकार को जनता के हितों से कोई मतलब नहीं हैं, वह नशे के व्यापार में मस्त हैं। राजधानी के अश्वनी नगर में नई शराब दुकान का स्थानीय लोगों द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है। कल अश्वनी नगर, लाखेनगर बंद भी रखा गया था जनता के उक्त जायज मांगों का समर्थन करते हुए जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मजीत सिंह, मरवाही विधायक अमित जोगी, पार्टी अनेक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पहुंचे।


पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मजीत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढिय़ों ने तीन बार भाजपा को इस आशा और विश्वास के साथ मौका दिया कि छत्तीसगढ़ को नई उंचाईयां देकर, नई पहचान दिलाएगी लेकिन भाजपा सरकार ने छत्तीसगढिय़ों को शराब के नशे में डुबोकर अंधेरे कुंए में धकेल दिया है जिसने छत्तीसगढ़ का भविष्य अंधकारमय कर दिया। अमित जोगी ने कहा प्रदेश में अजीत जोगी की सरकार बनते ही प्रदेश में पूर्ण रूप से शराब बंदी की जाएगी। अमित जोगी ने राज्य आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा सरकार को विद्यार्थियों से ज्यादा शराबियों की चिंता है। प्रदेश में स्कूल बंद हो रहे हैं, शिक्षकों की कमी हैं, छात्र छात्राओं को गणवेश और कापी किताब नसीब नहीं हो रहा हैं लेकिन शराब ठेकेदारी कर प्रदेश की सरकार शराब दुकानें खुलवाने में जोर दे रही है।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धर्मजीत सिंह, अमित जोगी, अब्दुल हमीद हयात, संजीव अग्रवाल, सुर्यकांत तिवारी, ओमप्रकाश, विनोद तिवारी, प्रमोद झा, आसिफ मेमन, कमलेश मिश्रा, मोहला विकास समिति, कोमल अग्रवाल, लालू अग्रवाल, पप्पू देवांगन, इंद्रजीत ठाकूर, नीलेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

यहाँ भी देखे – हद हो गई…यहां तो भाजपाइयों ने अटल बिहारी वाजपेयी को ही दे दी श्रद्धांजलि

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471