
रायपुर। काठाडीह स्थित कुशाभाऊ ठाकरे जन संचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सामने लगी केनरा बैंक के एटीएम को अज्ञात चोर ने तोडफ़ोड़ कर सीसीटीवी कैमरा पार कर दिए। प्रार्थी की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शिशिर जर्नादन पिता एफ.आर. जर्नादन 34 वर्ष संतोषीनगर स्थित केनरा बैंक में प्रबंधक के रूप में कार्यरत है। प्रार्थी ने मुजगहन थाना में शिकायत किया कि 14 जनवरी के रात्रि अज्ञात चोर ने काठाडीह स्थित कुशाभाऊ ठाकरे जन संचार एवं पत्रकारिता के सामने स्थित केनरा बैंक के एटीएम में प्रवेश कर तोडफ़ोड़ किया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरा पार कर दिया। चोरी गए जुमला कीमती करीब 15 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है।