छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

बिलासपुर के अमितेष का एशियन गेम्स 2018 में चयन, करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जन्मे युवा खिलाड़ी अमितेष मिश्रा का चयन एशियन गेम्स 2018 के लिए हुआ है। इस गेम में अमितेष भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह गेम आगामी अगस्त माह से प्रारंभ होकर सितंबर माह तक जकार्ता इंडोनेशिया में होना तय हुआ है। अमितेष का चयन 20 हजार मीटर इन लाइन स्पीड स्केटिंग के लिए हुआ है।
श्री मिश्रा ने चर्चा में बताया कि मेरा सपना साकार हो गया है। हर एथलीट यही चाहता है कि वह देश के लिए खेलें। मैं अपने जर्मन कोच फिलिक रिफेनेन जो विश्व चैम्पियन भी है, का मैं आभारी जिनके मार्गदर्शन में मुझे बहुत कम समय में ही यह उपलब्धि मिल सकी है। अमितेष ने कहा कि मैं आभारी हूं नरेश शर्मा महासचिव भारतीय रोलर स्केटिंग फेडरेशन का जिनके उचित मार्गदर्शन में मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं आशावान हूं तथा जीवन का उद्देश्य रखता हूं कि एक दिन खेल जगत में मैं भारत देश का झंडा शान से लहरा सकूं। इसके लिए मुझे जितना भी प्रयत्न करना पड़े करूंगा।


अमितेष का जन्म बिलासपुर छत्तीसगढ़ मेें वर्ष 1999 में हुआ। वर्ष 2012 में पहली बार बड़ी बहन के रोलर स्केट के साथ स्केटिंग प्रारंभ कर रायपुर पुलिस ग्राउंड स्थित स्केटिरिंंक थे प्रीतजोत बावेचा के मार्गदर्शन में स्केटिंग प्रारंभ किया। रिक छोटे एवं अंतर्राष्ट्रीय मानदंड का नही होने के कारण आगे के प्रशिक्षण के लिए मैसूर चले गए जहां राष्ट्रीय स्तर के कोच श्रीकांत राव के मार्गदर्शन में अपना प्रशिक्षण करने लगे। बहुत कम समय में ही राष्ट्रीय स्तर के स्केटर बन गये। अमितेष वर्तमान में जर्मन कोच फिलिक रिफेनेन के मार्गदर्शन में विरार मुंबई में प्रशिक्षण ले रहें है। अमितेष की उम्र केवल 18 वर्ष है, उचित प्रशिक्षण दिया जाए तो निश्चित आगामी एशियन गेम्स 2018, ओलंपिक 2020 एवं 2024 तक देश को स्वर्ण दिला सकने की क्षमता रखते है। राज्य शासन को भी ऐसी उदीयमान खेल प्रतिभा को निखारने का प्रयास करना चाहिए, यह प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि कोई एथलीट प्रदेश से देश प्रतिनिधित्व कर रहा है। यह पहला अवसर है जब यह उपलब्धि प्रदेश को मिली है।


अमितेष ने प्रथम वर्ष राज्य स्तरीय स्पर्धा वर्ष 2015 से प्रारंभ किया, जिनमें 1 हजार मीटर में वर्ष 2015-16-17 में गोल्ड, 5 हजार मीटर में वर्ष 2015-16-17 में गोल्ड, 15 हजार मीटर में वर्ष 2015-16-17 में गोल्ड, 5 सौ मीटर में वर्ष 2015 में सिल्वर और वर्ष 2016 और 2017 में गोल्ड मैडल जीते है। इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर अमितेष ने 1 हजार मीटर में रजत, 10 हजार मीटर में रजत, 15 हजार मीटर में रजत, 20 हजार मीटर में सिल्वर मैडल जीते हैं। वहीं हॉफ मैराथन में कांस्य पदक जीता है। आइस स्केटिंग गुलमर्ग में वर्ष 2016 में एक गोल्ड एवं एक कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय एशियन चैम्पियनशिप वर्ष 2016 में ली सुई चीन में आयोजित था, रेस के बीच में गिर जाने के बाद भी रेस पूरा कर 12 वां स्थान प्राप्त किया।

यहाँ भी देखे – कापी-किताब खरीदने निजी स्कूल नहीं डाल पाएंगे दबाव, सरकार ने कंसा शिकंजा, विरोध में बंद रहे 65 संस्थान

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471