छत्तीसगढ़स्लाइडर

बिना मास्क के निकल पड़ा था एजाज ढेभर का भतीजा… रोकने पर जमाने लगा धौंस… देखें VIDEO…


रायपुर : एक तरफ प्रशासन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर गंभीर है. सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि बिना मास्क के घरों से नहीं निकलना है. यह सरकारी आदेश आम से लेकर खास सभी पर लागू है, वही दूसरी तरफ महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर बगैर मास्क के पकड़े गए. पुलिस ने जब उनसे पूछा कि मास्क कहा हैं? पहले तो उन्होंने जवानों ने बहसबाजी की. फिर महापौर का भतीजा होने का धौंस जमाने लगे. इतना ही नहीं पुलिस को सस्पेंड करने की धमकी तक दे डाली.

मगर पुलिस वालों को भी नियमों का पालन कराना अच्छी तरह आता है और जो नहीं मानता उनकी खातिरदारी करना भी जानते हैं. खैर, यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ जैसा आप सोच रहे हैं. थोड़ी बहसबाजी के साथ मामला शांत हो गया, लेकिन सवाल ये कि क्या कोरोना वायरस को भी यह मालूम है कि साहबजादे महापौर एजाज ढेबर के भतीजे हैं? इसलिए इस पर अपना प्रभाव छोड़ना ठीक नहीं है.

जयस्तंभ चौक पर जब यह पूरा वाकया हो रहा था तो किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद से तरह तरह के कमेंट आने लगे. शोएब ढेबर वीडियो में यह कहते भी नजर आ रहे हैं कि वह मास्क लेने ही जा रहे हैं, लेकिन मास्क नहीं था तो उनके पास रूमाल या स्कार्प ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. कुल मिलाकर स्थिति उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली थी. उनके साथ पीछे बैठे युवक ने मास्क जरूर पहना है, लेकिन भाईसाहब गाड़ी से उतरकर पुलिस को ही रूल बताते दिख रहे हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471