वायरलव्यापारस्लाइडर

विदेश जानें की है तमन्ना तो हो जाइए तैयार, ये एयरलाइन कराएगा आपको सिर्फ 2000 हजार में विदेश की सैर

अगर आप विदेश घूमने की योजना बना रहे हैं, तो अब अपने इस सपने को आप महज 2 हजार रुपये खर्च कर पूरा कर सकते हैं. यही नहीं, आप देश में ही कहीं जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सिर्फ 849 रुपये खर्च करने की जरूरत है। दरअसल एयर एशिया ने यह ऑफर पेश किया है. उसने 26 मार्च से 1 अप्रैल के बीच टिकट बुक करने वालों के लिए यह ऑफर लाया है. इस ऑफर के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किराये की शुरुआत महज 1999 रुपये में हो रही है. जबकि घरेलू उड़ानों के लिए यह 849 रुपये रखा गया है।
अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो यह ध्यान रखिये कि यह टिकट आपको एयरलाइन की वेबसाइट पर जाकर ही बुक करना होगा. इसके अलावा एयरलाइन के ऐप से भी टिकट बुक करने पर यह सुविधा मिलेगी।


26 मार्च से 1 अप्रैल के बीच जो टिकट आप बुक करेंगे, इसके लिए आपको 7 महीने आगे की तारीख चुननी होगी. दरअसल इस दौरान आप अक्टूबर से लेकर अगले साल 28 मई तक के टिकट बुक कर पाएंगे। एयर एशिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस स्कीम के तहत एकतरफा घरेलू उड़ान 849 रुपये से उपलब्ध है. इस ऑफर में आप घरेलू उड़ानों के साथ कई अहम अंतरराष्ट्रीय स्थानों की सैर भी सस्ते में कर सकते हैं। एयर एशिया बेंगलुरू, रांची, जयपुर, भुवनेश्वर, विशाखापट्नम, नागपुर, इंदौर,  हैदराबाद, पुणे, गुवाहाटी, चेन्नई और कोलकाता जैसे घरेलू शहर के लिए सेवाएं देती हैं। एयर एशिया के मुताबिक इस ऑफर के तहत आप कुआलालंपुर, बैंकॉक, मेलबर्न समेत अन्य कई जगहों का सफर कर सकते हैं।

यह भी देखे –धोखे में रखकर लोगों को विदेश ले जाने का मामले में दलेर मेहंदी को 2 साल की कैद की सजा

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471