क्राइमदेश -विदेश
मंदिर में दो पुजारियों की हत्या, तीन के जीभ काटे, शराब की बोतल भी…जानें और क्या

करनाल। गोविंद धाम मंदिर में 2 महंतों की लाश मिलने की खबर से लोग सकते में है। पुलिस को मौके में दो ऐसे लोग भी मिले हैं, जिनकी जीभ कटी हुई थी, जबकि तीन पुजारियों के हाथ-पैर बंधे हुए थे। मंदिर में शराब की पेटी और बोतलें भी मिली हैं, साथ ही कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। पूरे घटनाक्रम का खुलासा सुबह उस वक्त हुआ जब गांव का एक परिवार मंदिर से सटे खेत में काम करने आया था।
परिवार की महिलाएं और बुजुर्ग मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे तो बाहर ताला लगा था और अंदर से कराहने की आवाज आ रही थी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पहुंची टीम जब अंदर पहुंची तो दृश्य दहलाने वाला था। पांचों पुजारी रस्सी से बंधे हुए थे जिनमें से दो की मौत हो चुकी हो थी। तीन की जीभ कटी हुई थी। मंदिर का दानपात्र टूटा हुआ था।