वायरल

इस करोड़पति को चाहिए अपनी बेटी के लिए दामाद…लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्तें….

थाई के समृद्ध कारोबारी ने अपनी बेटी की शादी के लिए एक ऑनलाइन ऐड दिया था जिसके बाद से दिन भर में हजारों कॉल आती रहती हैं। लोग ऐसे ही रोथांग के दामाद बनने को परेशान नहीं है, आदर्श लडक़े को 313,500 डॉलर (2,19,88,890 रुपए) मिलेंगे और इसके अलावा उनके बिजनेस का मालिक बनने का मौका भी मिलेगा।

लेकिन रोथांग ने आदर्श उम्मीदवार के लिए कड़ी शर्तें लागू कर रखी हैं, जैसे- लडक़े को मेहनती होना चाहिए, वह धूम्रपान ना करता हो और जुआ ना खेलता हो, उसकी उम्र 26-40 के बीच हो और वह उनके ड्यूरियन फलों के व्यापार के बारे में सब कुछ सीखने-समझने के लिए उत्सुक हो।



एक फेसबुक पोस्ट में रोथांग ने संकेत दिया कि लडक़े की शैक्षिक योग्यता को लेकर कोई शर्त नहीं है. रोथांग ने लिखा, मुझे अपनी यूनिवर्सिटी डिग्री दिखाने की कोई जरूरत नहीं है।

आदर्श दूल्हे के बारे में रोथांग ने लिखा, वह आलसी नहीं हो सकता है और उसे यह पता ही ना हो कि पैसे खर्च कैसे करते हैं ताकि वह सेविंग कर सके. ये सारी शर्तें शादी के बाद मिलने वाले 313,500 डॉलर और संपत्ति को संभालने के लिए है।
WP-GROUP

कनिस्ता को शुरू में लगा कि उसके पिता मजाक कर रहे हैं. सोमवार को एक टेलिविजन इंटरव्यू में कनिस्ता ने कहा, जब यह कहानी वायरल हो गई तो मेरी हंसी बंद हो गई। रोथांग की बेटी के लिए दूल्हे की तलाश की कोशिशों की सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना हो रही है।

रोथांग ने बताया कि इस विज्ञापन के बाद उनकी पत्नी भी नाराज हो गई हैं. उन्होंने बताया, मेरी पत्नी नाखुश है, वह नहीं चाहती है कि लोग उसकी बेटी को अनवांटेड समझें। लेकिन इन सबके बावजूद रोथांग दृढ़ प्रतिज्ञ हैं. आदर्श दामाद की तलाश में वह थके नहीं, इसके लिए वह ड्यूरियन फल खाते हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: 2 किलोमीटर तक दौड़ती रही कार…बोनट पर झूलता रहा शख्स…जानें फिर क्या हुआ…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471