VIDEO: शो के दौरान महिला ने उतारे कपड़े, मचा बवाल…

मुस्लिम बहुल देश मलेशिया में स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान मंच पर ही महिला कॉमेडियन ने अपने कपड़े उतार दिए. इस घटना का वीडियो वायल होने के बाद देश में बवाल मच गया है. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.
प्रेमी पर आरोप है कि उसने ही यह वीडियो शूट कर उसे अपने यूट्यूब पेज पर अपलोड किया था.
यह वीडियो चार जून को शूट किया गया था. आरोपी महिला सीती नूरामीरा अब्दुल्ला (26) पर आरोप है कि उसने मंच पर अपने पारंपरिक परिधान को उतार दिया. उसने अंदर छोटी ड्रेस पहनी हुई थी.
सीती के प्रेमी एलेक्जेंडर नवीन विजयचंद्रन (38) ने कुआलालंपुर के क्रैकहाउस कॉमेडी क्लब के ओपन माइक सेशन में फिल्माए गए इस 54 सेकेंड के वीडियो को बाद में अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर दिया था.
Provokasi melampau… pic.twitter.com/p6p6i0UyvB
— MYNEWSHUB (@mynewshub) July 9, 2022
इस कपल के यूट्यूब चैनल पर सीती के और भी वीडियो हैं, जिसमें उन्होंने लॉन्जरी (Lingerie) पहनी हुई है और कुछ वीडियो में वह सेक्स टिप देती नजर आ रही हैं.
सीती और विजयचंद्रन पर बुधवार को अदालत में आरोप लगाए गए. सीती ने समाज में घृणा और वैमनस्य फैलाने के आरोपों से इनकार किया जबकि विजयचंद्रन ने भी अपमानजनक कंटेंट अपलोड करने और बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल के आरोपों को खारिज किया.