
महासमुंद। विवि द्वारा स्थगित परीक्षाओं को कराए जाने के निर्देश के बाद दुकानदारों ने उत्तरपुस्तिकाओं का सेट तैयार कर इसकी बिक्री शुरू कर दी है।
मंगलवार को शहर की पुस्तक दुकानों में उत्तरपुस्तिका खरीदने परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संया में परीक्षार्थी की भीड़ दुकानों में नजर आई।
मांग बढऩे के साथ इनकी कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। एक दिन पूर्व 10 रुपए प्रतिसेट बिकने वाली उत्तरपुस्तिका 15 और 20 रुपए की दर पर बेची गई। बता दें कि विवि द्वारा ऑनलाइन परीक्षा लिए जाने का आदेश जारी किया गया है।
उत्तरपुस्तिका खरीदने परीक्षार्थियों को अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। तुमगांव के देवेन्द्र यादव ने बताया कि तीन परीक्षार्थियों ने मिलकर कुल 480 रुपए की उत्तरपुस्तिका और डाक से भेजने लिफाफा खरीदा है।