छत्तीसगढ़स्लाइडर

बिहार प्रान्त के प्रमुख छठ पर्व को…किया सामान्य अवकाश घोषित…जारी हुआ आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 3 जुलाई को सामान्य अवकाश की अधिसूचना जारी कर विश्व आदिवासी दिवस को सामान्य अवकाश 9 अगस्त साथ ही अवकाश की सूची में पहली बार बिहार प्रान्त के प्रमुख छठ पर्व को छत्तीसगढ़ में सामान्य अवकाश घोषित कर चौका दिया है, जबकि छत्तीसगढ़ के प्रमुख हरेली पर्व को आज भी एकच्छिक अवकाश की सूची में रखा गया है।





WP-GROUP

छत्तीसगढ़ में छठ पर्व को कभी एकच्छिक अवकाश की सूची में शामिल नही रहा। लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने पहली बार 2 नवम्बर को एकच्छिक तो दूर इसे पूर्ण अवकाश की सूची में रख प्रदेश में निवासरत बिहारियों को खुश कर कांग्रेस ने वोट बैंक पर निशाना साधा है।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/07/विश्व-आदिवासी-दिवस-और-छठ-पूजा-हेतु-सामान्य-अवकाश.pdf” title=”विश्व आदिवासी दिवस और छठ पूजा हेतु सामान्य अवकाश”]

यह भी देखें : 

BJP प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज…कहा विपक्ष में रहकर जो भूपेश बघेल घुड़सवारी का दंभ भर रहे थे…अब वही अधिकारी मुख्यमंत्री को क्या सचमुच अंधेरे में रख रहे हैं ?…उपसचिव ने क्या बिना वरिष्ठ अधिकारियों की सहमति से जारी किया पत्र

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471