देश -विदेशव्यापारस्लाइडर

तीन सरकारी बैंकों ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, अब हर महीने होगी EMI पर बचत…

नई दिल्ली. सरकारी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक की नई दरें आज से लागू हो रही है. आइए जानें इसके बारे में…

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने प्रमुख लोन ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी की कटौती की है. नई दरें शुक्रवार से आज से लागू हो गई है. बैंक के मुताबिक, एक वर्ष की अवधि वाले कर्ज़ पर एमसीएलआर 7.25 फीसदी से घटाकर 7.20 फीसदी कर दिया है.इसी तरह एक दिन और एक महीने की अवधि के ऋण पर कटौती के बाद ब्याज दर 6.75 फीसदी हो गयी है.



एक और सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB-Indian Overseas Bank) ने भी एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की कटौती की है. बैंक ने एक साल की अवधि वाले लोन पर ब्याज दर 7.65 फीसदी से घटाकर 7.55 फीसदी कर दी है. यह दरें गुरुवार से लागू हो गई .

यूको बैंक ने एमसीएलआर में ब्याज दरें 0.05 फीसदी कर दी है. बैंक ने एक बयान में कहा कि इसके बाद एक साल की अवधि वाले कर्ज पर दरें 7.40 फीसदी से घटकर 7.35 फीसदी पर आ गई है. यह कटौती अन्य सभी अवधि के लोन पर भी समान रूप से लागू होगी.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471