छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: BSP की ऑक्सीजन बनी देश की लाइफ लाईन… BSP की LMO ने सहेजा है देश की सांसों को…

भिलाई: सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने ऑक्सीजन आपूर्ति से देषभर में अनेक जाने बचायी है। कोविड के गंभीर मरीजों के जीवन बचाने में सेल-बीएसपी ने महती भूमिका निभायी है। कोरोना के इस संकटकाल में मानव ने ऑक्सीजन की असली मूल्य को जाना है और संयंत्र ने भी इसकी आपूर्ति को सुनिष्चित करने का ठाना है।

बीएसपी ने की 33,681 टन एलएमओ की आपूर्ति
बीएसपी बिरादरी ने भी ऑक्सीजन के इस बढ़ते जरूरत को बड़ी सिद्धता से महसूस किया है। यही वजह है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने मेडिकल क्षेत्र में ऑक्सीजन की आपूर्ति को निर्बाध गति से कायम रखा। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने पूरे देष में अगस्त, 2020 से लेकर 15 जून, 2021 तक 33,681 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिष्चित की है।

15 हजार से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर्स की सप्लाई
इसके अतिरिक्त सेल-बीएसपी ने अपने अस्पतालों के साथ-साथ देश-प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों को भी ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की है। जिसमें जिला प्रषासन को प्रदत्त सहायता भी शामिल है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अगस्त, 2020 से लेकर 15 जून, 2021 तक 15165 ऑक्सीजन सिलेंडर्स की आपूर्ति कर चुका है। जिसमें बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय को 10,417 ऑक्सीजन सिलेंडर्स, दुर्ग जिला प्रशासन को 2,295 ऑक्सीजन सिलेंडर्स तथा मध्य प्रदेश को 2,453 ऑक्सीजन सिलेंडर्स की आपूर्ति की गई।

भिलाई की एलएमओ बनी देश की जीवनरेखा
यह सर्वविदित है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपने उत्कृष्ट कार्यों से पूरे देष में नया मुकाम हासिल किया है। जहां सेल-बीएसपी ने अपने क्वालिटी स्टील से देष को मजबूती दी है, वहीं कोरोना संकट में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा उत्पादित ऑक्सीजन ने लाखो लोगों को जीवनदान दिया है।

वर्तमान में भिलाई इस्पात संयंत्र का लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन तमिलनाडु के कोरोना मरीजों के सांसों को सहेज रहा है। दिनांक 29 मई, 2021 से 15 जून, 2021 तक सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कुल 819.25 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई तमिलनाडु के मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेषन को किया गया।

विदित हो कि दिनांक 29 मई, 2021 सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित ऑक्सीजन प्लांट-2 से पहली बार आईएसओ कन्टेनर में कुल 73 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भरकर तमिलनाडु के मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेषन को भेजा गया था।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस से भी रवाना हुई भिलाई की ऑक्सीजन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा विभिन्न माध्यमों से ऑक्सीजन की निरन्तर आपूर्ति की जा रही है। जिसमें सडक़ मार्ग से विषेष प्रकार के एलएमओ कंटेनर से विभिन्न प्रदेषों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त सिलेंडर ऑक्सीजन की भी आपूर्ति की जा रही है।

इसी क्रम में सेल-बीएसपी ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाये गए ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से भी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिष्चित की है। अब तक 7 बार ऑक्सीजन एक्सप्रेस से भिलाई के ऑक्सीजन को गंतव्य प्रदेष तक पहुंचाया जा चुका है।

11 प्रदेषों के लिए जीवन दायिनी बना भिलाई का ऑक्सीजन
संयंत्र से देष के विभिन्न प्रदेषों में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई किया जा रहा है। इनमें प्रमुख है-मध्यप्रदेष, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेष, तेलंगाना, उत्तर प्रदेष, उड़ीसा, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु तथा छत्तीसगढ़ आदि। भिलाई की इस्पात बिरादरी ने देष के विभिन्न भागों में निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति को बनाये रखते हुए लोगों के जीवन बचाने की अपनी प्रतिबद्धता को बखूबी निभा रहा है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471