
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय दुर्ग के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स अब 28 फरवरी तक ऑफलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। नवंबर-दिसंबर 2021 की परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन परीक्षा फार्म भरने छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय ने एक और मौका दिया है। 28 फरवरी के बाद भरे जाने वाले परीक्षा फार्म पर विचार नहीं किया जाएगा।
ऑफलाइन परीक्षा फार्म भरे जाने के लो लेकर तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपनी वेबसाइट में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि विश्वविद्यालय ही नहीं उससे सबंधित सभी विशेष संस्थाओं के ऑफलाइन परीक्षा फार्म 28 फरवरी तक भरे जाएंगे।
इसके बाद इन्हें अंतिम तारीख तक ही विश्वविद्यालय को भेजना है। जो भी स्टूडेंट्स ऑफलाइन परीक्षा फार्म जमा करेगा उसे अपनी एक आईडी प्रूफ और विश्वविद्यालय में फार्म जमा करने की रसीद भी जमा करना होगा।
इन ब्रांचों के स्टूडेंट्स भर सकेंगे परीक्षा फार्म
नोटिफिकेशन के मुताबिक डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के पांचवे, छठवें, सातवें और आठवें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ऑफलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। इसमें छठवें सेमेस्टर ओल्ड कोर्स के बैकलॉग, पांचवे सेमेस्टर ओल्ड कोर्स के बैकलॉग, पांचवे सेमेस्टर एनआईटीटीआर के रेगुलर, सातवें सेमेस्टर पीटीडीसी ओल्ड कोर्स के रेगुलर व बैकलॉग, छठवें तथा आठवें सेमेस्टर के पीटीडीसी ओल्ड कोर्स के बैकलॉग तथा पांचवें सेमेस्टर के पीटीडीसी एनआईटीटीआर के रेगुलर छात्र छात्राएं ऑफलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे।