क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर में ठगी करने वाले भिलाई से गिरफ्तार… लॉज में कर रहे थे ऐश…

भिलाई : रायपुर में भोलेनाथ का दर्शन कराने के नाम पर महिला को ठगने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. दोनों आरोपी भिलाई के लॉज में ऐश कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक आरोपी महाराष्ट्र के अमरावती जिले के रहने वाले हैं.

रायपुर पुलिस ने आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज को वायरल किया था. जिसके बाद दुर्ग पुलिस एक्टिव हुई और छापामार कार्रवाई शुरु की.

आरोपी राजेंद्र किशन और धमेंद्र सावंत ने डीडी नगर इलाके में एक महिला को झांसे में लिया.इसके लिए उन्होंने महिला से कहा कि यदि वो अपने सोने के जेवर खोलकर एक पोटली में रखे तो उनके गुरु पूजन के बाद जेवरों में वो भगवान के दर्शन कराएंगे.

महिला ने अपने कान की बालियां और सोने के मंगलसूत्र को आरोपियों को दे दिया.जिसे लेकर ये फरार हो गए।

Back to top button
close