छत्तीसगढ़
सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत, चांपा के गट्टानी लोहा दुकान के पास की घटना

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। शहर के गट्टानी लोहा दुकान के पास आज सुबह दो बाइक आपस में टकरा गई। दुर्घटना में सिवनी गांव निवासी दुर्गेश राठौर पिता सहदेव राठौर 17 वर्षीय की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी निवासी दुर्गेश राठौर किसी काम से चांपा आया था।
रेलवे स्टेशन के पास गट्टानी लोहा दुकान के सामने उसकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। हादसे में दुर्गेश बुरी तरह घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए बीडीएम अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आ रोपी बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी देखे – नशे में धुत था ड्राइवर, मोड़ पर संभाल नहीं पाया मेटाडोर और हो गया ये दर्दनाक हादसा, 3 की मौत, 20 घायल