Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़

UPDATED: 50 करोड़ नोटों से भरी कैश वाहन और पायलेटिंग गाड़ी नाले में गिरी, 6 घायल, देखे VIDEO

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से रायगढ़ धरमजयगढ़ जा रही कैश वाहन और उसकी पायलेटिंग वाहन दोनों गुरुवार रात करीब 1-2 बजे के बीच अनियंत्रित होकर मल्लिन नाले में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कैश वाहन में करीब 50 करोड़ रुपए थे। हादसे में 6 जवान घायल हुए हैं। जबकि कैश वाहन के पीछे चल रहे प्रोटेक्शन वाहन में सवार सभी सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही बलौदाबाजार कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके का जायजा लेकर विभाग के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। बलौदाबाजार एसपी आर.एन. दास शुक्रवार सुबह घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना साथ ही रात को हुए हादसे को लेकर पूछताछ की।


मिली जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक का रोकड़ वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 2857 गुरुवार की रात राजधानी के एक बैंक से लगभग 50 करोड़ कैश लेकर रायगढ़ के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि काफिले में कैश वेन के साथ एक पेट्रोलिंग गाड़ी और प्रोटेक्शन वाहन भी था। पायलेटिंग वाहन क्रमांक 13 यूसी 7129 सबसे आगे चल रहा था। वहीं फालो प्रोटेक्शन वाहन सूमो क्रमांक सीजी 13 यूए 0954 पीछे चल रहा था। वाहनों का ये काफिला बलौदाबाजार से 10 किलोमीटर आगे जैसे ही नाले के पुल से गुजर रही थी, तभी पायलेटिंग वाहन गड्ढे से गुजरने के दौरान अनियंत्रित होकर सीधे पुल से नीचे जा गिरी। वहीं कैश वाहन ट्रक को बचाने की फिराक में रेलिंग तोड़कर नाले में जा गिरी। हादसे के शिकार हुए दोनों वाहनों में सवार 6 लोगों गंभीर चोटे आई है। जिनका उपचार बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय में जारी है। बताया जा रहा है कैश वैन धरमजयगढ़ एसबीआई के लिए निकली थी।

यहाँ भी देखे – नक्सलियों ने जियो नेटवर्क की 3 मिक्सर मशीनें जलायीं

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471